मलूका मेला (नर्सिंग चौदस) जोधपुर
मलूका मेला (नर्सिंग चौदस) जोधपुर
जोधपुर के जूनी धान मंडी क्षेत्र में स्थित गंगश्याम जी के मंदिर में वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि (नर्सिंग चौदस) के अवसर पर प्रसिद्द मलूका मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्धालुगण, स्थानीय निवासी और पर्यटक भाग लेते है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि को भगवान विष्णु ने भक्त प्रह्....
मलूका मेला (नर्सिंग चौदस) जोधपुर
जोधपुर के जूनी धान मंडी क्षेत्र में स्थित गंगश्याम जी के मंदिर में वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि (नर्सिंग चौदस) के अवसर पर प्रसिद्द मलूका मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्धालुगण, स्थानीय निवासी और पर्यटक भाग लेते है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि को भगवान विष्णु ने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए नरसिंह अवतार लिया था और हिरण्यकश्यप का वध किया था।नरसिंह को भगवान विष्णु के अवतारों में से एक माना जाता है। अतः नरसिंह चौदस की तिथि हिंदुओं के लिए बहुत धार्मिक महत्व रखती है
मलूका मेले में स्थानीय श्रद्धालुगण द्वारा हिरणाकश्यप, भक्त प्रह्लाद और विष्णु भगवान् का स्वांग रूप धारण किया जाता है और मंदिर के बाहर पौराणिक कथा का मंचन करते हुवे श्रद्धालुगण का मनोरंजन किया जाता है।
जोधपुर के स्थानीय जन, श्रद्धालुओं और पर्यटकों में मलूका मेला काफी प्रसिद्द है और ये मेला जोधपुर की अनूठी सांस्कृतिक विरासत है।
वर्ष 2025 में तिथि अनुसार 11 मई को इसका आयोजन किया जाएगा।
Read More
Activities
मलूका मेले में स्थानीय श्रद्धालुगण द्वारा हिरणाकश्यप, भक्त प्रह्लाद और विष्णु भगवान् का स्वांग रूप धारण किया जाता है और मंदिर के बाहर पौराणिक कथा का मंचन करते हुवे श्रद्धालुगण का मनोरंजन किया जाता है।
Social Media
Organized By
District Administration , Jodhpur
District Collector
Jodhpur
02912650322
dm-jod-rj[at]nic[dot]in
How to reach
The nearest airport is Jodhpur Airport,
which is 4 KMs away.
The nearest convenient railway station is Central Railway Station, Jodhpur,
which is 1 KMs away.
The nearest major city is Jodhpur,
which is 0KMs away.