Jaljhoolni Ekadashi Mela
भाद्रपद माह में शुक्ल एकादशी को पद्मा एकादशी और जलझूलनी एकादशी नाम से जाना जाता है l इस एकादशी का उल्लेख पुराणों में भी है l भगवान विष्णु चातुर्मास के चार माह वामन रूप में पाताल लोक में निवास करते हैं l कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु शेष शैय्या पर करवट बदलते हैं l इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार कि पूजा की जाती है l
मंदिरों में इस दिन भगवान विष्णु को पा....
भाद्रपद माह में शुक्ल एकादशी को पद्मा एकादशी और जलझूलनी एकादशी नाम से जाना जाता है l इस एकादशी का उल्लेख पुराणों में भी है l भगवान विष्णु चातुर्मास के चार माह वामन रूप में पाताल लोक में निवास करते हैं l कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु शेष शैय्या पर करवट बदलते हैं l इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार कि पूजा की जाती है l
मंदिरों में इस दिन भगवान विष्णु को पालकी में बिठाकर शोभा यात्रा निकाली जाती है l भगवान विष्णु की प्रतिमा को स्नान कराया जाता है l मान्यता है कि इस दिन माता यशोदा ने भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र धोये थे l इसलिए इसका नाम ‘जलझूलनी एकादशी’ है l
चित्तोडगढ जिले के मण्डफिया गाँव में स्थित सांवलिया जी में इस अवसर पर 3 दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाता है l
प्रथम दिन भादवा दशमी पर शोभा यात्रा निकाली जाती है l सांयकाल में भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं l
द्वितीय दिवस भादवा एकादशी को विशाल रथयात्रा का आयोजन होता है जिसमे भगवान के स्वरुप को गाँव में स्थित कुंड पर भ्रमण हेतु ले जाया जाता है l सांयकाल में भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं l
तृतीय दिवस भादवा द्वादशी को समापन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं l
इस मेले में लाखों की संख्या में दर्शनार्थी सांवलिया जी के दर्शनार्थ दूर दूर से आते हैं l
Read More
Activities
प्रथम दिन भादवा दशमी (13.09.24) पर शोभा यात्रा निकाली जाती है l सांयकाल में भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं l
द्वितीय दिवस भादवा एकादशी (14.09.24) को विशाल रथयात्रा का आयोजन होता है जिसमे भगवान के स्वरुप को गाँव में स्थित कुंड पर भ्रमण हेतु ले जाया जाता है l सांयकाल में भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं l
तृतीय दिवस भादवा द्वादशी (15.09.24) को समापन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं l
Social Media
Organized By
Shri Sanwariya ji Mandir Mandal
Sh. Rakesh Kumar
Shri Sanwaliya ji MAndir MAndal, Mandphiya
01470294922
trcudaipur-dot[at]rajasthan[dot]gov[dot]in
How to reach
The nearest airport is Maharana Pratap Airport, Dabok, Udaipur,
which is 75 KMs away.
The nearest convenient railway station is Chittaurgarh,
which is 35 KMs away.
The nearest major city is Chittaurgarh,
which is 35KMs away.