1/ 2
2/ 2
❮
❯
बूंदी महोत्सव 2024
बूंदी मुख्यालय एवं जिले के विभिन्न उपखंड मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले बूंदी महोउत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष माह नवम्बर दिसंबर में कार्तिक पूर्णिमा के तीन दिन बाद से होता है l इस तीन दिवसीय उत्सव में गढ़ पैलेस बूंदी से पुलिस परेड मैदान तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है l जिसमे विभिन्न प्रकार की झाकिया, लोक कलाकार, हाथी घोड़े, ऊट, एवं पारंपरिक परिधान में शहर के महिला पुरुष व देशी विदेशी पर्यटक शाम....
बूंदी मुख्यालय एवं जिले के विभिन्न उपखंड मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले बूंदी महोउत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष माह नवम्बर दिसंबर में कार्तिक पूर्णिमा के तीन दिन बाद से होता है l इस तीन दिवसीय उत्सव में गढ़ पैलेस बूंदी से पुलिस परेड मैदान तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है l जिसमे विभिन्न प्रकार की झाकिया, लोक कलाकार, हाथी घोड़े, ऊट, एवं पारंपरिक परिधान में शहर के महिला पुरुष व देशी विदेशी पर्यटक शामिल होते है उत्सव के मुख्य आकर्षणों में दीपदान, मान मनुहार, पारंपरिक खेल कूद प्रतियोगिता, विलेज भ्रमण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होता है l साथ ही इसी तरह के कार्यक्रम उपखंड मुख्यालयों पर आयोजित होते हैl
Read More
Activities
गणेश पूजन गढ़ गणेश, शोभा यात्रा, पारम्परिक प्रतियोगिताये, दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आतिशबाजी, हेरिटेज वाक, उद्योग मेला, मन मनुहार, सिने संध्या, विलेज सफारी, नेचर वाक, बूंदी टैलेंट शो
Social Media
Organized By
पर्यटन विभाग राजस्थान
विकास पंड्या
पर्यटक सूचना केंद्र बूंदी
7472443697
tibbundi-dot[at]rajasthan[dot]gov[dot]in
How to reach
The nearest airport is jaipur,
which is 210 KMs away.
The nearest convenient railway station is bundi,
which is 3 KMs away.
The nearest major city is kota,
which is 40KMs away.