ANANT CHTURDASHI MAHOTSAV
अनंत चतुर्दशी महोत्सव पर राजस्थान राज्य के कोटा शहर मे भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाता हैl महोत्सव की शुरुवात गणेश चतुर्थी पर शहर की विभिन्न स्थानो पर भगवान श्री गणेश की आकर्षक मूर्तिया स्थापित कर 10 दिवस तक भव्य पुजा अर्चना कर गणेश महोत्सव मनाया जाता हैI इस दौरान शहर मे विभिन्न प्रमुख स्थलो पर मेले का भी आयोजन किया जाता हैI 10 दिवस के भव्य महोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी पर भगवान श्री गणेश की....
अनंत चतुर्दशी महोत्सव पर राजस्थान राज्य के कोटा शहर मे भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाता हैl महोत्सव की शुरुवात गणेश चतुर्थी पर शहर की विभिन्न स्थानो पर भगवान श्री गणेश की आकर्षक मूर्तिया स्थापित कर 10 दिवस तक भव्य पुजा अर्चना कर गणेश महोत्सव मनाया जाता हैI इस दौरान शहर मे विभिन्न प्रमुख स्थलो पर मेले का भी आयोजन किया जाता हैI 10 दिवस के भव्य महोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी पर भगवान श्री गणेश की मूर्ति विसर्जित कर किया जाता हैI अनंत चतुर्दशी पर कोटा शहर मे विभिन्न स्थानो पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है,I शोभायात्रा में भक्ति व उल्लास के साथ रोमांच भी अनंत होता है। शोभायात्रा के मार्ग में 70 से अधिक अखाड़ों के 10,000 के करीब अखाड़ेबाज अपने उस्ताद व प्रशिक्षकों के सान्निध्य में हैरतअंगेज करतब दिखाकर रोमांचित करते है। । इनमें अखाड़ेबाज सामान्य मलखंभ, फायर मलखंभ, ब्लाइंड मलखंभ का प्रदर्शन करते है। महोत्सव मे लगभग 4 लाख लोग शामिल होते है I शोभायात्रा कोटा शहर के सुरजपोल गेट केथुनीपोल से शुरू होती है जिसका किशोर सागर तालाब पर गणेश विसर्जित कर समापन किया जाता हैI
Read More
Activities
शोभायात्रा का प्रारम्भ सूरज पोल गेट से होकर शहर के चारदीवारी से होता हुआ किशोर सागर बरादरी पर पूर्ण होता हैI शोभायात्रा मे हजारो की संख्या मे धर्मावलम्बी भाग लेते हैl शोभायात्रा मे 80-100 गणेश प्रतिमाए मय अखाड़े भाग लेते हैl इस अवसर पर अलग अलग अखाड़ो द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया जाता है जो की देखते ही बनता है शोभायात्रा मार्ग को बहुत ही सुंदर रूप से सजाया जाता है तथा स्थान स्थान पर स्वयंसेवी समूह द्वारा शोभयत्रा का स्वागत किया जाता है तथा यात्रियो को अल्पाहार का वितरण भी किया जाता हैI कोटा मे गणेश चतुर्थी से अनंत च्तुर्दशी तक विभिन्न स्थानो पर श्री गणेश की विशालकाय मूर्ति मुंबई की तर्ज पर स्थापना की जाकर प्रतिदिन पूजा आरती की जाती हैI पूरे कोटा शहर मे दस दिवस धार्मिक उत्सव वातावरण रहता है जिसको देखने दूर दराज से लोग कोटा शहर आते है
Social Media
Organized By
TOURISM DEPARTMENT KOTA
VIKAS PANDYA
07442327695
trckota-dot[at]rajasthan[dot]gov[dot]in
How to reach
The nearest airport is jaipur,
which is KMs away.
The nearest convenient railway station is kota junction,
which is 5 KMs away.
The nearest major city is jaipur,
which is 250KMs away.