1/ 5
2/ 5
3/ 5
4/ 5
5/ 5
❮
❯
घास भेरू महोत्सव
बून्दी जिले के पोटरी विलेज ठीकरदा एवं बड़ोदिया गाव में दिपावली पर्व के अवसर पर भैया दोज के दिन धीचकड़ा पर्व (घास भेरू महोत्सव) मनाया जाता है। इस वर्ष ये महोत्सव दोनो गावों में दिनांक 03.11.2024 को आयोजित किया जावेगा। इस दिन इन गावों में आकर्षक एवं हेरतअगेंज झांकियां निकाली जावेगी तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा जादुई करतब, लोक नृत्य आदि आकर्षण का केन्द्र रहते है। सांय काल को बाबा घास भेरू की सवारी निकाल....
बून्दी जिले के पोटरी विलेज ठीकरदा एवं बड़ोदिया गाव में दिपावली पर्व के अवसर पर भैया दोज के दिन धीचकड़ा पर्व (घास भेरू महोत्सव) मनाया जाता है। इस वर्ष ये महोत्सव दोनो गावों में दिनांक 03.11.2024 को आयोजित किया जावेगा। इस दिन इन गावों में आकर्षक एवं हेरतअगेंज झांकियां निकाली जावेगी तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा जादुई करतब, लोक नृत्य आदि आकर्षण का केन्द्र रहते है। सांय काल को बाबा घास भेरू की सवारी निकाली जाती है, जिसमें बैलों द्वारा घास भेरू सवारी को पिहर से ससुराल तक ले जाया जावेगा। इस दिन इन गावो में महोत्सव को देखने लाखों की संख्या में आस-पास एवं अन्य जिलों से लोग आते है एवं विदेशी पर्यटक भी इस महोत्सव का आन्नद लेने जाते है।
Read More
Activities
इस दिन इन गावों में आकर्षक एवं हेरतअगेंज झांकियां निकाली जावेगी तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा जादुई करतब, लोक नृत्य आदि आकर्षण का केन्द्र रहते है। सांय काल को बाबा घास भेरू की सवारी निकाली जाती है, जिसमें बैलों द्वारा घास भेरू सवारी को पिहर से ससुराल तक ले जाया जावेगा।
Social Media
Organized By
Tourism Department
Prem shankar
TRC Bundi
9928623304
TRCBbundi[at]gmail[dot]com
How to reach
The nearest airport is Jaipur,
which is 220 KMs away.
The nearest convenient railway station is Kota,
which is 95 KMs away.
The nearest major city is Bundi,
which is 0KMs away.